डिस्ट्रिक क्राइम सेल ने सट्टेबाजों के पहुंचाया सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 11:29 AM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। डिस्ट्रिक क्राइम सेल ने सट्टा लगाने वालों का सफाया करना शुरू कर दिया है। डीएसपी दविंदर शर्मा की टीम ने वीरवार तीन सट्टेबाजो को पकडक़र सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सेल ने धनास से खरड़ निवासी पवन कुमार को 3250 रुपयों के साथ, सैक्टर 26 थाना पुलिस ने मनीमाजरा निवासी नरेश को 1340 रुपयों के साथ और खरड़ निवासी राकेश को सैक्टर 41 की मार्केट के पास दस हजार 200 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया। डिस्ट्रिक क्राइम सेल ने सारगपुर,सैक्टर 26 और 39 थाना पुलिस ने उक्त सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं अवैध काम करने वालों ने डीएसपी और उनके सेल का खौफ बना हुआ है।


डिस्ट्रिक क्राइम सेल के डीएसपी दविंदर शर्मा को सूचना मिली कि एक सट्टेबाज सैक्टर 41 में सट्टा लगा रहा है। सूचना मिलते ही सेल ही टीम ने सेक्टर 41 स्थित पब्लिक गर्वमेंट टॉयलेट के पास सट्टा लगाते हुए खरड़ निवासी राकेश कुमार उर्फ रिंकू को गिरफ्तार  किया। तलाशी के दौरान  उसके पास दस हजार 200 रुपयो बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस टीम ने खरड़ निवसी पवन  कुमार को धनास के मार्बल मार्केट के पास सट्टा लगाते हुए 3250 रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने मनीमाजरा स्थित इंदिरा कालोनी निवासी नरेश कुमार को ग्रेन मार्केट के एससीएफ एक के  पास सट्टा लगाते हुए काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास 1340 रुपये बरामद हुए। संबंधित थाना पुलिस ने उक्त सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News