बापूधाम में लोगों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने भांजे डंडे

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 12:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप) : कोरोना वायरस की महामारी पूरे विश्व की सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस बिमारी से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन अपने-अपने तरीकों से पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस ने पूरा कहर बरपाया हुआ है। शहर में बापूधाम कोरोना का गढ़ बना हुआ है। हर दिन बापूधाम से मरीज सामने आ रहे हैं।

PunjabKesari

इसी को देखते हुए इस कॉलोनी को रेड जोन घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद कॉलोनी के लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन नहीं कर रहे। लोग प्रशासन और पुलिस की बातों को अनसुना और अनदेखा कर रहे हैं। हाल ही में बापूधाम कॉलोनी की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वहां के लोग पुलिस और प्रशासन पर संघीन आरोप लगा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोगों द्वारा सोशल डिस्टैन्सिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। 

PunjabKesari

इसमें लोगों ने न कोई मास्क पहना है और न ही किसी को कोरोना का डर दिखाई दे रहा है। इतनी भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आखिर पुलिस को अपना उग्र और कड़ा रुख अपनाना पड़ा। ऐसे में कुछ व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े जिनकी पुलिस ने धुनाई भी की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News