2785 करोड़ की अदायगी किसानों के खाते में हुई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा में चालू रबी खरीद सीजन के दौरान 20 अप्रैल, 2021 तक लगभग 2785 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में अब तक 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर कुल 64.77 लाख टन गेहूं की आवक हुई है।

 

गेहूं की कुल आवक में से 55.62 लाख टन गेहूं की खरीद सरकारी एजैंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है, जिसमें से आज 3.11 लाख टन गेहूं की खरीद हुई। इसके अलावा अब तक 3,78,514 किसानों के 7,38,365 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं और किसानों के खातों में लगभग 2785 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News