50 हजार लीटर शराब सहित 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 02:05 PM (IST)

मोहाली( ब्यूरो) : अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर जिला प्रशासन की ओर से कारवाई करते हुए बुधवार को 50 हजार लीटर अवैध शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

वहीं मोहाली के डी.सी. गिरिश दयालन ने कहा कि खरड़ एस.डी.एम. हिमाशु जैन व एक्साइज विभाग ए.आईं.जी. जी.एस. धनोआ व पुलिस को अगुवाई में एक टीम ने देर रात सूचना के आधार पर के आदी को के लिए रोका था। जिसके बाद चैकिंग के दौरान गाड़ी से काफी मात्रा में शरातर बरामद हुई। उनके पास कोई भी डाक्यूमेंट नहों था। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार तोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया।

अवैध शराब का मालिक भी गाड़ी में पीछे आ रहा था :
डी.सी. ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की टीम अवैध शराब की तस्करी करने वाली गाडी का पीछा कर रही थी। उसी दोरान एक काले रंग की फॉरर्चूनर कार भी उस गाड़ी के आस-पास चकर लगा रही थी। शक होने पर पुलिस ने उस गाड़ी चालक को भी रोक लिया। 

पूछताछ में पता चला कि वह इस अवैध शराब का मालिक है। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया। वहीं आरोपियों ने पीछा कर रही प्रशासन व पुलिस की टीम को भी धमकी दी और उनका पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News