लूट व चोरियां करने वाले 6 आरोपी असले सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 10:27 AM (IST)

मोहाली(राणा) : काफी समय से पंजाब में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ फेज-8 थाना में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। 

आरोपियों की पहचान गुरू नानक कालोनी बलौंगी निवासी रणजीत सिंह, गांव चोल्टा कला खरड़ निवासी नरिदंर सिंह, बादशाहपुर जिला पटियाला निवासी बलजिंदर सिंह, सधारनपुर पटियाला निवासी सतनाम सिंह, गांव बैदवान जिला मोहाली निवासी हरविंदर सिंह व गुरजीत सिंह उर्फ गंजा के रूप में हुई है। इन आरोपियों से पुलिस को एक अवैध असला, 6 चोरी की बाइक, 4 तेजधार हथियार, 3 लैपटाप, 11 मोबाइल फोन, 1 टीवी, 1 वैल्डिंग सैट बरामद हुआ है।

कोठी, घर व दुकानों को बनाते थे निशाना :
एस.एस.पी. कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर थे, वह पहले उस जगह की रैकी करते थे। जिसे निशाना बनाना होता था। आरोपी ज्यादातर कोठी, घर व दुकानों को निशाना बनाते थे। 

यह कुल 6 आरोपी हैं, जो आपस में पहले प्लानिंग कर लेते थे कि कौन-कौन चोरी करने के लिए अंदर जाएगा और कौन बाहर रहकर रहेगा। एस.एस.पी. ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

इन शहरों में देते थे वारदात को अंजाम :
एस.एस.पी. ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि उनका टारगेट खासकर मोहाली, चंडीगढ़, लुधियाना व अमृतसर थे। इन जगहों पर पहले वह साथियों को भेजते थे, जो उन जगहों की रैकी करते थे जिन्हें निशाना बनाना होता था। 

जहां लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देने में कोई दिक्कत न हो और न ही उस जगह के पास कोई पुलिस स्टेशन हो। किस घर, दुकान व कोठी को निशाना बनाना है पक्का कर अपने अन्य साथियों को बता देते थे। जिसके बाद सभी इक्टठे होकर वारदात को अंजाम देते थे। 

पहले भी दर्ज हैं कई आपराधिक मामले :
पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी काफी लंबे समय से लूट व चोरी कर वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। इसे लेकर इनके खिलाफ पजांब के कई पुलिस थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उनके तार-तार और किन-किन अपराधियों से जुड़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News