हथियार लेकर अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा दुकानदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 07:17 AM (IST)

चंडीगढ़/ सुशील राज। कमेटियों में घाटा होने के बाद हथियार लेकर अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए घुम रहे युवक को पुलिस ने रेलवे पुल के पास कच्चे रास्ते के पास गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मौलीजागरां कांप्लेक्स निवासी राहुल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी पेशे से दुकानदार है और उसे कमेटियों में 18 लाख का घाटा हो गया था। घाटा पुरा करने के लिए आरोपी राहुल लूट की वारदात करने की फिराक में था। सैक्टर 31 थाना पुलिस ने राहुल को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।


सैक्टर 31 थाना प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पैक्टर संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ रेलवे पुल के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। टीम ने कच्चे रास्ते की तरफ से एक संदिगध युवक आता हुआ दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर वापिस जाने लगा।  पुलिस टीम को युवक पर शक हुआ और उसे रूकने का इशारा किया। युवक भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसे थोड़ी दूर जाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी राहुल के पास देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। सैक्टर 31 थाना पुलिस ने देशी कट्टा ओर कारतूस को जब्त कर आरोपी से पता कर रही है कि वह उक्त हथियार कहां से लेकर आया था। अभी तक उसने इससे पहले कितनी वारदात को अंजाम दे रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News