तकनीकी शिक्षा परिषद ने हिंदी भाषा की पढ़ाई के प्रस्ताव को दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 06:51 PM (IST)

चंडीगढ़,  (पांडेय): अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली ने शैक्षिक वर्ष 2021-22 से बी.टैक. की पढ़ाई हिंदी भाषा में करवाने के लिए हरियाणा के तीन तकनीकी विश्वविद्यालय को मान्यता प्रदान की है। इन विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

इच्छुक उम्मीदवार दाखिले लेने हेतु संबंधित विश्वविद्यालयों के संपर्क नंबर/ ई-मेल आई.डी. पर संपर्क कर सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार को संगणक विज्ञान अभियांत्रिकी (कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग), सूचना प्रौद्योगिकी (इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी), इलैक्ट्रॉनिक्स और संचार अभियांत्रिकी (इलैक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग), यांत्रिक अभियांत्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) सहित चार शाखाओं के लिए प्रत्येक शाखा में 30 सीटों की मान्यता दी है। दीनबंधू छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल जिला सोनीपत को विद्युतीय अभियांत्रिकी (इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) एवं यांत्रिक अभियांत्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) दो शाखाओं के लिए प्रत्येक शाखा में 30 सीटों की मान्यता दी गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajit Dhankhar

Recommended News

Related News