आकांक्ष मर्डर : दोषी हरमेहताब को आज सुनाई जाएगी सजा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 08:54 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की पत्नी के भतीजे आकांक्ष सेन की हत्या के मामले में दोषी हरमेहताब उर्फ फरीद को जिला अदालत द्वारा बुधवार को सजा सुनाई जाएगी। 

अदालत ने सोमवार को हरमेहताब को आई.पी.सी. की धारा-302 और 34 के तहत दोषी करार दिया था। मंगलवार को अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील पेश हुए। बचाव पक्ष ने अदालत में इसी तरह के तीन केसों की जजमैंट पेश करते हुए कम से कम सजा की अपील की। 

वहीं अभियोजन पक्ष के वकील ने अदालत से हरमेहताब को ज्यादा से ज्यादा सजा देने के लिए अपील की। वकील ने हरमेहताब के लिए मरते दम तक जेल में रहने और ज्यादा से ज्यादा जुर्माना लगाने की अपील की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बुधवार को फैसला सुनाए जाने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News