कार में पैट्रोल डलवाने के बाद बिना पैमेंट किए भागने लगे आरोपी, पकड़े गए तो तान दी पिस्टल

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 08:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): सैक्टर-52 स्थित पैट्रोल पंप में एक कार आई जिसमें 2 युवक थे। उन्होंने कार में 1हजार रुपए का पैट्रोल डालने को कहा। इतने में एक युवक डैबिट कार्ड से पैमेंट करने गया। पैट्रोल भरने के बाद कर्मियों ने पाया कि कार्ड से पेमैंट नहीं हो रही है। इतने में कार सवार युवक ने इशारा किया और कार स्टार्ट कर दी, वहीं दूसरा युवक दौड़ लगाते हुए कार में बैठ गया और दोनों वहां से भागने लगे। इसी दौरान उनकी कार का आगे का टायर फट गया और कार को वहीं रोकना पड़ा। इस पर पैट्रोल पंप कर्मियों ने युवक को दबोच लिया। लेकिन, जैसे ही वह उन्हें कार से उतारने लगे तो उनमें से एक युवक ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी। उसने फायर करने की धमकी दी, लेकिन इसी बीच कर्मियों ने उसे दबोच लिया। बाद में उन्होंने पाया कि यह टॉय पिस्टल थी। इसी बीच उनमें से एक युवक वहां से भाग गया। कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पूछताछ की तो पकड़े गए युवक ने नाम इनोश राहुल पीटर बताया, वहीं फरार साथी का नाम गुरदीप सिंह बताया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

घटना 23 अक्तूबर 2014 सुबह की थी। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान जिला अदालत ने 2 आरोपी इनोश राहुल पीटर और गुरदीप सिंह बरी कर दिया। इसका बड़ा कारण शिकायतकत्र्ता अदालत में सबूत पेश नहीं कर पाए जिसके अभाव में दोनों को बरी कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News