एडवोकेट्स लाइब्रेरी के लिए 51 लाख देने की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़(रमेश) : हरियाणा के उप-मुख्यामंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एडवोकेट्स लाइब्रेरी के डिजिटलीकरण व बार के सदस्यों के कल्याण और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की अन्य विकास परियोजनाओं के लिए 51 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अपने विचार साझा किए।

इस मौके पर हरियाणा के एडवोकेट जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया, असिस्टैंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी समारोह में भाग लिया। इसके साथ ही पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की ओर से हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री को लाइफ टाइम सदस्यता देने की भी घोषणा की। 

उपमुख्यमंत्री हरियाणा ने भी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी मैं कानूनी बन्धुत्व के लिए काम करूंगा और बार के सदस्यों की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. दयाल प्रताप सिंह रंधावा, उपाध्यक्ष विकास मलिक, सचिव रोहित सूद तथा संयुक्त सचिव रचना रूद्र उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News