जाली जन्म प्रमाण पत्र देकर बच्चे को करवाया स्कूल में दाखिल, केस

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 12:12 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : जाली जन्मप्रमाण पत्र देकर नाबालिग ने पिछले साल सैक्टर-42 स्थित गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल और हॉकी स्टेडियम में दाखिल ले लिया। स्कूल स्टाफ ने जब बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र चैक करवाया तो वह जाली पाया गया। बच्चे के खिलाफ सैक्टर-25 स्थित जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड को शिकायत दी गई। 

वहीं, सैक्टर-36 थाना पुलिस ने जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अज्ञात पर धोखाधड़ी और जाली कागजात बनाने का मामला दर्ज किया है। रोपड़ निवासी परमजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2019 में नाबालिग ने सैक्टर-42 स्थित गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल और हॉकी स्टेडियम में दाखिल लिया था। जब उसके सर्टीफिकेट को वेरीफाई करवाया तो वह जाली पाया गया। 

उन्होंने दाखिला लेने वाले बच्चे से जन्म प्रमाण पत्र के बारे में पूछा तो उसने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे सर्टीफिकेट बनाकर दिया था। बच्चे के खिलाफ जुवैनाइल जस्टिस बोर्ड को शिकायत दी गई। इसके साथ ही पुलिस को शिकायत दी कि बच्चे को दाखिल दिलाने के अज्ञात ने उसका जाली जन्मप्रमाण पत्र बनाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News