चाकू के दम पर लूट मामले में साक्ष्यों के अभाव में बरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 11:52 AM (IST)

(संदीप): चाकू के दम पर मौली जागरां निवासी अपिल देव से 5500 रूपए की लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में अदालत ने वही के रहने वाले सुरज को बरी कर दिया है। सुरज की तरफ से वकील ईशान डोगरा ने बताया कि पुलिस ने केस में कोई स्वतंत्र गवाह नही बनाया था, केस में कोई हथियार रिकवर नही किया गया, केस की जांच से जुडे पुलिस कॢमयों की गवाही में भी मतभेद पाए गए जिसके चलते ही अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में सुरज को बरी किया है। मौली जागरां थाना पुलिस ने मार्च 2019 को सभी युवको के खिलाफ केस दर्ज किया था।


यह था मामला :
मौली जागरां थाना पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस के तहत पुलिस को दी शिकायत में मौली जागरां में रहने वाले कपिल देव शर्मा ने बताया था कि वह पूल टैबल रिपेयर करने का काम करता है। 27 मार्च 2019 को वह शिमला में पूल टैबल रिपेयर करने के लिए गया था और 27/28 की मध्यरात्री वह शिमला से वापिस लौटा था रात करीब 1.30 बजें वह पैदल ही अपने घर के समीप पहुचा था। इसी समय अचानक से ही गली में छिपे हुए युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया। एक युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू तान दिया और दुसरे ने उसकी जैब की तलाशी लेनी शुरू कर दी। उसकी जैब में कुछ न मिलने पर युवको ने उसके हाथ में पकड़े हुए बैग को तलाशा तो उन्हें उसमें से उसका पर्स मिल गया। युवको ने उसके पर्स में रखे हुए 5500 रूपए लूट लिए। युवको ने उसका मोबाइल उससे लूट लिया लेकिन पकड़े जाने के भय से बाद में उसका मोबाइल उसे लौटा दिया था। वारदात के बाद वह बेहद घबरा गया था और अपने कमरे में चला गया। अगले दिन वह काम के सिलसिले में लुधियाना चला गया था और वहां से लौटने के बाद उसने अपने साथ की गई इस वारदात की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत की जांच करने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने सभी आरोपियों को काबू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sandeep

Recommended News

Related News