भ्रष्टाचार के आरोपी को 6 साल की जेल

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 04:06 PM (IST)

चंडीगढ़,/अर्चना सेठी) गुरुग्राम के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के दौरान आरोपी तन्मय गुप्ता को दोषी करार देते हुए 25 हजार रुपये जुर्माने के साथ 6 साल कैद की सजा सुनाई है।


हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए आज यहां बताया कि अदालत ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत अनुबंध के आधार पर नगर निगम, गुरुग्राम में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत तन्मय गुप्ता को 6 साल के कारावास और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत 25000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए 4 साल के कारावास की सजा सुनाई। 16 जनवरी 2019 को गुरुग्राम में आरोपी के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News