69500 रुपए की फेक करंसी के साथ आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 02:26 PM (IST)

मोहाली (संदीप): बलौंगी थाना पुलिस ने एरिया मैं स्थित एक पी.जी. में बतौर केयर टेकर कार्यरत युवक को पुलिस ने 69500 की फेक करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कमरे से फेक करेंसी तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्रिंटर पेपर व अन्य सामग्री बरामद की है पुलिस जांच के दौरान आरोपी की पहचान मूल रूप से यूपी स्थित मुरादाबाद के रहने वाले नवाब और फिरोज के तौर पर हुई है जो मौजूदा समय में पीजी में ही रहता था पुलिस जांच के दौरान उसके एक अन्य साथी का भी नाम सामने आए हैं आरोपी ने पुलिस जांच के दौरान बताया कि उनके साथी बिजेन्दर ने उसे फेक करेंसी तैयार करना सिखाया है पुलिस निजेन्दर और उसकी इस पूरे मामले में भूमिका के बारे में पता लगाने में जुट गई है

PunjabKesari

मामले बारे जानकारी देते हुए बलौंगी थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बलौंगी स्थित एक पीजी में बतौर केयर टेकर काम करने वाला नवाब फेक करंसी बना रहा है अगर उसके कमरे में दबिश की जाए तो फेक करेंसी और इसे बनाने से संबंधित सामान बरामद किया जा सकता है पुलिस ने सूचना के आधार पर नवाब के खिलाफ बनती अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज की।

 

थाना प्रभारी राजपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने जब नवाब के कमरे में दबिश की तो पुलिस को वहां से 69500 की फेक करंसी बरामद हुई जिसमें 2000, 500, 200 और 100 रुपय के जाली नोट पाए गए हैं पुलिस ने जाली करेंसी तैयार करने के लिए फिरोज द्वारा प्रयोग किए जाने वाला प्रिंटर और पेपर भी बरामद किया है थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही पुलिस आरोपी को जिला अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी रिमांड के दौरान पुलिस पता लगाएगी कि आखिर वह कितने समय से यह फेक करंसी बनाने का काम कर रहा है और इसमें उसके अन्य कितने साथी शामिल हैं पुलिस यूपी पुलिस से संपर्क साध कर उसके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी सूचनाएं जुटाने के लग गई है।
जांच में सामने आया कि आरोपी रात के समय बीड़ी सिगरेट की छोटी दुकानों पर इन फेक नोटो को चलाता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sandeep

Recommended News

Related News