जेल में हाई प्रोफाइल कैदियों से मारपीट कर फिरौती मांगने का मामला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:27 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): अदालत ने पटियाला जेल में बीते समय दौरान हाई प्रोफाइल कैदियों के साथ मारपीट करके उनसे फिरौती मांगने वाले केस में सुनवाई करते हुए आज केस के पांच आरोपियों खिलाफ आरोप तय कर दिये हैं। केस की अगली सुनवाई के लिए 24 अक्तूबर की तारीख निश्चित कर दी है।  जानकारी के मुताबिक उक्त मारपीट तथा फिरौती का मामला पटियाला जेल से संबंधित है। अलग-अलग केसों को लेकर जेलों में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों को जेल सुपरिंडैंटैंट की मिलीभुगत से गैंगस्टरों वाले बैरकों के नजदीक शिफ्ट कर दिया जाता था, जोकि उन हाई प्रोफाइल कैदियों को मारपीट करके तथा उनके साथ दुव्र्यवहार करके उनसे मोटी राशि फिरौती के रूप में मांगी जाती थी। 

 

स्टेट स्पैशल अप्रेशन सैल द्वारा मोहाली स्थित पुलिस स्टेशन में 1 मई 2019 को किरनबीर सिंह की शिकायत पर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा, जेल सुपरडंट राजन कपूर, विकास शर्मा सहायक जेल सुपरडंट, लवप्रीत उर्फ लालू, नरिन्द्र गोयल उर्फ लाला, काला, हरजीत सिंह, अमित मलिक तथा एक अज्ञात व्यक्ति खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 377, 388, 389, 109, 115, 116 तथा 120बी के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा तथा गुरजंट भोलू को पुलिस रिमांड पर ले कर पूछताछ कर चुकी है। आज चीफ ज्युडीशियल मैजिस्ट्रेट की अदालत ने इस केस में गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा, लवप्रीत उर्फ लालू, गुरजंट भोलू तथा अमित मलिक सहित कुल पांच आरोपियों खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News