कोठी बेचने के नाम यूके निवासी ने ठगे तीन करोड़, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 08:03 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):यू.के. निवासी निकोलस रोमेन लैम्पेन सुंदर सिंह व उनकी दो बहनों ने सैक्टर-5 स्थित कोठी का पचास प्रतिशत शेयर ट्रांसफर करने के नाम पर तीन करोड़ की ठगी कर ली। रुपए लेने के बाद न तो कोठी का शेयर ट्रांसफर करवाया और न ही रुपए वापस किए। सैक्टर-15 निवासी दविंदरपाल सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने मामले की जांच कर यू.के. निवासी निकोलस रोमेन लैम्पेन सुंदर सिंह और उनकी दो बहनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 

 


सैक्टर-15 निवासी दविंदरपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने सैक्टर-5 स्थित कोठी का पचास प्रतिशत हिस्सा खरीदना था। उन्होंने यू.के. निवासी निकोलस रोमेन लैम्पेन सुंदर सिंह और उनकी दो बहनों से संपर्क किया। उन्होंने कोठी का पचास प्रतिशत हिस्सा सवा बारह करोड़ देने का सौदा हुआ। तीन करोड़ रुपए उक्त लोगों को बयाना दे दिया। आरोप है कि रुपए लेने के बाद उक्त लोगों ने कोठी का हिस्सा ट्रांसफर नहीं करवाया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने जांच के बाद उक्त लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News