पिंजौर टी-प्वाइंट पर भिड़े 5 वाहन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 12:15 AM (IST)

पिंजौर,  (रावत): सोमवार शाम को जीरकपुर-शिमला हाईवे पर पिंजौर टी प्वाइंट पर ट्रैफिक लाइट के पास पांच वाहन आपस में भिड़ गए। क्षतिग्रस्त हुए वाहन चालकों ने इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर वह गाड़ी में ब्रेक न लगाते तो पुलिस कर्मचारी के साथ जानलेवा हादसा भी हो सकता था। 
सबसे आगे वाली कार के चालक विनय ने बताया कि वह परवाणु से जीरकपुर अपने घर जा रहा था जैसे ही एच.एम.टी. टी. प्वाइंट पर ग्रीन लाइट सेे कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अचानक एक पुलिस कर्मी रोड के बीच में खड़ा होकर अपने हाथ खड़े कर गाड़ी को रोकने लगा जिससे उन्होंने एकदम ब्रेक लगा दी, जिससे उनके पीछे व साइड पर जो गाडिय़ां आ रही थीं वे भी ब्रेक लगाने से आपस में टकरा गई। 

 


 मौके पर पहुंचे पिंजौर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने ट्रैफिक को सामान्य करवाया और कहा कि तेज वाहन को रोकते समय यह हादसा हो गया, बाकी नाके को ट्रैफिक लाइट से थोड़ा ओर आगे लगवाने के लिए कहेंगे। जिन लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए है इस हादसे में उन्हें अगर कोई शिकायत करनी है तो वो हमारे थाने में कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कह दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News