डेंगू के 37 नए केस, स्वास्थ्य विभाग ने 128 को दिया नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 01:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): सोमवार को शहर में डेंगू के 37 केस कन्फर्म हुए। सबसे ज्यादा मनीमाजरा से 8 केस कन्फर्म हुए हैं। अक्तूबर के महीने की बात करें तो अभी तक 461 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं जबकि मरीजों की कुल संख्या 545 है। अभी तक मलेरिया के 6 मामले सामने आए हैं।

 


हैल्थ डिपार्टमेंट की ओर से फिल्ड एक्टिविटी बढ़ा दी गई है। टीम की ओर से घर-घर जाकर डेंगू को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है। विभाग की टीम ने 4603 घर चैक किए गए।  इस दौरान 7714  कंटेनर चैक किए, जिसमें से 79 में डेंगू का लारवा मिला। 1072 कूलर चैक किए, जिनमें से 28 में लारवा मिला। 2538 टैंकों की जांच में 4 में लारवा और 27 बिना ढक्कन के मिले। 11 होदी भी चैक की गई। इसके अलावा 258 टायर में से 6 में लारवा पाया गया।


पिछले साल सितंबर में 19 डेंगू के मामले आए थे। वर्ष 2020 में अक्टूबर में 89 और नवंबर में 116 मामले दर्ज किए गए थे। विभाग की ओर से सोमवार को 128 नोटिस जारी किए, जिनमें से 1 शो कॉज नोटिस और 2 चालान काटे गए। अभी तक विभाग की ओर से 440 चालान और 7892 को नोटिस दिए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ravi pal

Recommended News

Related News