कार एक्सीडैंट में मारी गई 2 साल की बच्ची नायिका के ओर्गन किए डोनेट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 01:53 PM (IST)

मनीमाजरा  (मीनाक्षी) : 2 साल की बेटी अनायिका के सर पर गंभीर चोट आई और उसे उपचार के लिए पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रांडेड बताकर बच्ची को घर ले जाने के लिए कहा। इस पर अमित गुप्ता ने फैसला लिया कि वह लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी बेटी के ऑर्गन डोनेट करेंगे। अमित गुप्ता ने मंगलवार को अपनी 2 साल की बच्ची के ऑर्गन डोनेट करने की इच्छा जताई और पी.जी.आई. के डॉक्टरों को इस बारे में जानकारी दी।  डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के हॉट को चेन्नई में भेजा गया है। इसी तरह उसके लिवर को अहमदाबाद भेजा गया। किडनी और आंखों की मैचिंग की जा रही है। वहीं फेफड़े भी ट्रांसप्लांट किए जाते लेकिन साइज छोटा होने के कारण ट्रांसप्लांट नहीं हो पाएगा।  


1 दिसम्बर को मोहाली में एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
हादसे में मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया : अमित

श्री काशी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक तरसेम गोयल ने मनीमाजरा में गत दिवस 11 दिसम्बर को मोहाली में हुए कार एक्सीडैंट में मारे गए 6 लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया। उनके साथ एक्सीडेंट में मारी गई कृति के पति अमित गुप्ता, चाचा रामपाल बंसल और प्रकाश मित्तल भी थे। मृतिका के पति अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी कृति बेटी और बेटे के साथ यहां मायके सारंगपुर चंडीगढ़ आई हुई थी और यहां मोहाली में उनका भयानक एक्सीडैंट हो गया, जिनमें मेरा पूरा परिवार ही खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि इस एक्सीडैंट में उनकी एक 2 साल की बच्ची अनायिका भी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News