अवैध माइनिंग में लगी 2 मशीनें जब्त

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 10:46 AM (IST)

खरड़ (शशि/ रणबीर): खरड़ के एस.डी.एम. ने सब-डिवीजन में 2 विभिन्न जगहों पर जोरों से चल रही अवैध माइनिंग की शिकायत प्राप्त होने पर अधिकारियों की टीम के साथ खुद मौके का दौरा किया और अवैध माइनिंग में लगी एक जे.सी.बी. मशीन और एक पोकलेन मशीन को कब्जे में लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार एस.डी.एम. को गांव मछली कलां के एक निवासी ने अवैध माइनिंग की शिकायत की गई थी। मौके पर उन्होंने देखा कि वहां जे.सी.बी. मशीन धड़ल्ले से चल रही थी। एस.डी.एम. को देख कर अवैध माइनिंग में लोग भाग गए।

 

एस.डी.एम. ने मजात पुलिस चांैकी को आदेश दिए कि यह मशीन को तुरंत जब्त की जाए और मालिक के विरुद्ध कारवाई की जाए। ऐसे ही उनको एक अन्य शिकायत कुराली के पास रकोली में अवैध माइनिंग संबंधी मिली। उन्होंने टीम सहित गांव रकोली में एक पोकलेन मशीन को जब्त करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध माइनिंग की अनुमति नहीं और इस संबंधी सख्त कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News