Zomato के सबसे बड़े शेयरहोल्डर ने छोड़ा कंपनी का साथ, शेयर में गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः उबर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड में अपनी 7.8% हिस्सेदारी बेच दी। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, उबर ने ब्लॉक डील के जरिए 392 मिलियन में जोमैटो के शेयर बेचे हैं। यह ब्लॉक डील 50.44 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। फिलहाल इस मामले में Zomato और Uber की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जोमैटो के शेयर बीएसई पर 4.14% की गिरावट के साथ 53.30 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। इसस पहले शुरूआती कारोबार में जोमैटो के शेयर बुधवार सुबह करीब 10% तक टूट गया था। हालांकि, बाद में रिकवर कर रहा था। बता दें कि मंगलवार को जोमैटो के शेयर 20% चढ़कर 55.60 रुपए पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों ने आज अपर सर्किट को हिट किया था। 

₹2,938 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, Zomato के शेयरधारक इस ब्लॉक डील से लगभग 373 मिलियन डॉलर यानी ₹2,938 करोड़ जुटाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को उबर ने जोमैटो के कुल 61 करोड़ शेयर ब्लॉक में बेचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिडेलिटी, फ्रैंकलिन टेम्पलटन और भारत के आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल समेत लगभग 20 वैश्विक और भारतीय फंडों द्वारा हिस्सेदारी खरीदी गई है।

जून तिमाही में कम हुआ घाटा

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 185.7 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का घाटा 356.2 करोड़ रुपए था। वहीं, मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो को 359.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू बढ़कर 6,430 करोड़ रुपए रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News