शेयर बाजार में Zomato की शानदार लिस्टिंग, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से पार

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 11:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में जोमैटो की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर हुई है। कंपनी का शेयर आज अपने इश्यू प्राइस से 53 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। एनएसई पर यह 52.63 फीसदी प्रीमियम के साथ 116 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसी तरह बीएसई पर इसने 51.32 फीसदी प्रीमियम के साथ 115 रुपए पर अपनी पारी की शुरुआत की। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 72 से 76 रुपए था। इसके साथ ही कंपनी मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई। बाजार में गिरावट के बावजूद जोमैटो का शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न देने में सफल रहा।

जोमैटो ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। यह स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई। लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों में शेयर 138 रुपए पर पहुंच गया। इससे साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। लिस्टिंग के लिए जोमैटो ने खास तैयारी की थी। कंपनी गुड़गांव स्थित अपने मुख्यालय में कंपनी ने खास अंदाज में लिस्टिंग का जश्न मनाया। जोमैटो आईपीओ लाने वाली पहली स्टार्टअप यूनिकॉर्न है। कंपनी का 9,375 करोड़ का आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपए तय किया गया था। इसके तहत 9,000 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि इंफोऐज ने 375 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की।

38.25 गुना अधिक सब्सक्राइब
जोमैटो का आईपीओ 38.25 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी कैटगरी में इसे 54.71 फीसदी, एनआईआई में 34.80 फीसदी और रीटेल में 7.87 फीसदी बोलियां मिली थीं। कंपनी का कहना है कि आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक ग्रोथ इनिशिएटिव और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News