म्यूचुअल फंड से निवेशकों का पैसा निकालना जारी, सितंबर में 734 करोड़ रुपए की निकासी

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः इक्विटी म्यूचुअल फंड में सितंबर महीने में 734 करोड़ रुपए की निकासी की गई है। यह लगातार तीसरा महीना रहा जब इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं से पैसे निकाले गए। मुख्य रूप से निवेश राशि मल्टी कैप फंड यानी विभिन्न श्रेणी की कंपनियों में निवेश से जुड़ी योजना से निकाली गई। 

एसोसएिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के अनुसार इसके अलावा निवेशकों ने बांड से जुड़े म्यूचुअल फंड योजना से सितंबर महीने में 51,900 करोड़ रुपए की निकासी की जबकि अगस्त में इससे 3,907 करोड़ रुपए निकाले गए थे। कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग से विभिन्न श्रेणी की निवेश योजनाओं से पिछले महीने 52,000 करोड़ रुपए से कुछ अधिक राशि निकाली गई, जबकि अगस्त में 14,533 करोड़ रुपए निकाले गए थे। 

आंकड़े के अनुसार इक्विटी में निवेश से जुड़ी सदा खुली योजनाओं से सितंबर महीने में 734.40 करोड़ रुपए निकाले गए। जबकि अगस्त और सितंबर में इनसे क्रमश: 4,000 करोड़ रुपए और 2,480 करोड़ रुपए निकाले गए थे। इक्विटी म्यूचुअल फंड से चार साल से भी अधिक समय में पहली बार जुलाई में मुनाफावसूली के कारण पैसे निकाले गए। इससे पहले, इक्विटी योजनाओं में जून में 240.55 करोड़ रुपए, मई में 5,256 करोड़ रुपए और अप्रैल में 6,213 करोड़ रुपए निवेश किए गए थे। वहीं मार्च में 11,723 करोड़ रुपए, फरवरी में 10,796 करोड़ रुपए और जनवरी में 7,877 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था। 

इक्विटी खंड में सर्वाधिक प्रभावित मल्टी कैप फंड रहा। इसमें से 1,114 करोड़ रुपए की निकासी की गई। उसके बाद बड़ी कंपनियों में निवेश से जुड़ी योजना (लार्ज कैप) का स्थान रहा जिसमें से 576 करोड़ रुपए निकाले गए। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा लगता है कि निवेशक सुरक्षित समझे जाने वाली निवेश परिसंपत्ति को तरजीह दे रहे हैं क्योंकि सोने से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में इस दौरान 597 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News