त्योहारी सीजन ने बढ़ाई डिमांड, नवंबर में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री 13% बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी के चलते आर्थिक सुस्ती की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर को त्योहारी सीजन से रिकवरी के संकेत मिले हैं। ऑटो कंपिनयों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को बताया कि त्योहारी मांग के कारण नवंबर 2020 में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 12.73 फीसदी बढ़कर 2,85,367 हो गई। नवंबर 2019 में यह बिक्री 2,53,139 थी। ऑटो इंडस्ट्री का मानना है कि आगे के व्यापक आर्थिक हालात ही तय करेंगे कि आने वाले दिनों में ऑटो की डिमांड किस तरह की रहेगी।

​बाइक की बिक्री 14.9% बढ़ी: SIAM
SIAM के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.43 फीसदी बढ़कर 16,00,379 इकाई हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,10,939 था। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 14.9 फीसदी बढ़कर 10,26,705 हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पिछले साल नवंबर में स्कूटर की बिक्री 4,59,851 यूनिट थी, जो समीक्षाधीन माह में बढ़कर 5,02,561 इकाई हो गई। वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री 57.64 फीसदी घटकर 23,626 रह गई जो नवंबर 2019 में 55,778 थी।

आर्थिक रिकवरी से तय होगी इंडस्ट्री की चाल
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन का कहना है कि नवंबर महीने में थोक बिक्री के आंकड़ों में तेजी दर्ज की गई। यात्री वाहनों की बिक्री में 12.73 फीसदी और दोपहिया में 13.43 फीसदी का उछाल पिछले साल नवंबर के मुकाबले देखा गया। इससे साफ है कि त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की डिमांड में इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि दोपहिया की खुदरा बिक्री में थोक बिक्री के मुकाबले कमी रही लेकिन आने वाले समय में जैसे ही ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) के साथ डीलर्स का बिजनेस बढ़ेगा यह अंतर खत्म हो जाएगा।

राजेश मेनन का कहना है कि त्योहारी सीजन से कुछ खास क्षेत्रों में रिकवरी देखी गई है। हालांकि, व्यापक तौर पर आर्थिक हालात तय करेंगे कि आने वाले दिनों में इंडस्ट्री की परफार्मेंस कैसी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News