आम जनता को राहत, अगस्त में थोक महंगाई दर 1.08% पर बरकरार

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्लीः अगस्त में थोक महंगाई दर पिछले महीने के 1.08 फीसदी पर बरकरार रही है। हालांकि अगस्त में कोर थोक महंगाई जुलाई के 0.2 फीसदी से घटकर -0.3 फीसदी पर रही है। अगस्त में थोक महंगाई के 1.08 फीसदी रहने का अनुमान था।
PunjabKesari
महीने दर महीने आधार पर अगस्त में खाद्य थोक महंगाई 4.54 फीसदी से बढ़कर 5.75 फीसदी पर रही है। वहीं ईंधन और ऊर्जा की थोक महंगाई जुलाई के -3.46 फीसदी से घटकर -4 फीसदी पर रही है।
PunjabKesari
महीने दर महीने आधार पर अगस्त में प्याज की थोक महंगाई 7.63 फीसदी से बढ़कर 33.01  फीसदी पर रही है। वहीं दाल की थोक महंगाई 20.08 फीसदी से घटकर 16.36 फीसदी रही है जबकि अंडा, मांस और मछली की थोक महंगाई पिछले महीने के 3.16 फीसदी से बढ़कर 6.60 फीसदी पर आ गई है। अगस्त में सब्जियों की थोक महंगाई जुलाई के 10.67 फीसदी से बढ़कर 13.07 फीसदी रही है। वहीं आलू की थोक महंगाई -23.63 फीसदी से बढ़कर -21.28 फीसदी पर रही है।

महीने दर महीने आधार पर अगस्त में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 0.34 फीसदी पर बरकरार रही है। वहीं नॉन- फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई 4.29 फीसदी से बढ़कर 4.76 फीसदी पर आ गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News