थोक महंगाई दर में जोरदार गिरावट, मई में घटकर 2.17%

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लः रिटेल महंगाई के बाद थोक महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। मई में थोक महंगाई दर में करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। मई में डब्ल्यूपीआई यानि थोक महंगाई दर घटकर 2.17 फीसदी रही है। वहीं अप्रैल में थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी रही थी।

मई महीने में थोक महंगाई दर दिसंबर 2016 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर रही है। वहीं खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर अगस्त 2015 के बाद पहली बार निगेटिव रही है। महीने दर महीने आधार पर मई में कोर डब्ल्यूपीआई 2 फीसदी के मुकाबले 2.1 फीसदी रही है।
PunjabKesariमई में प्राइमरी ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर -1.79 फीसदी रही है जो अप्रैल में 1.82 फीसदी रही थी। मई में शुगर की थोक महंगाई दर 12.83 फीसदी रही है जो अप्रैल में 13.22 फीसदी रही थी। महीने दर महीने आधार पर मई में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 1.16 फीसदी से घटकर -2.27 फीसदी रही है। वहीं मई में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर अप्रैल के 2.66 फीसदी से घटकर 2.55 फीसदी रही है।

मई महीने में नान-फूड ऑर्टिकल्स की थोक महंगाई दर अप्रैल के -0.16 फीसदी के मुकाबले -0.91 फीसदी रही है जबकि महीने दर महीने आधार पर मई में सब्जियों की थोक महंगाई दर  -7.79 फीसदी से घटकर -18.51 फीसदी रही है। मई में बिजली, ईंधन की थोक महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। मई में बिजली, ईंधन की थोक महंगाई दर अप्रैल के 18.5 फीसदी से गिरकर 11.69 फीसदी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News