मई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर थोक महंगाई दर, अप्रैल के 15.08% से बढ़कर 15.88% पर आई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 01:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मई में थोक महंगाई में बढ़त देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर मई में थोक महंगाी दर (WPI)15.08 फीसदी से बढ़कर 15.88 फीसदी पर आ गई है। जबकि इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। 

मई 2022 में खाने-पीनें की चीजों की थोक महंगाई अप्रैल के 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी पर आ गई है। वहीं, इसी अवधि में फ्यूल एंड पावर WPI अप्रैल के 38.66 फीसदी से बढ़कर 40.62 फीसदी पर आ गई है।

मई में खाद्य तेल की थोक महंगाई अप्रैल के 15.05 फीसदी से घटकर 11.41 फीसदी पर आ गई है। वहीं, आलू की थोक महंगाई अप्रैल के 19.84 फीसदी से बढ़कर 24.83 फीसदी पर रही है। वहीं, इसी अवधि में प्याज की थोक महंगाई अप्रैल के -4.02 फीसदी से घटकर -20.40 फीसदी पर आ गई है।

मई में सब्जियों की थोक महंगाई अप्रैल के 23.24 फीसदी से बढ़कर 56.36 फीसदी पर रही है। जबकि अंडे, मांस की थोक महंगाई अप्रैल के 4.50 फीसदी से बढ़कर 7.78 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि मार्च की संशोधित थोक महंगाई (WPI)14.55 फीसदी से बढ़कर 14.63 फीसदी रही है। मई में कोर WPI अप्रैल के 11 फीसदी से घटकर 10.5 फीसदी पर रही है। 

खुदरा महंगाई दर में मामूली राहत
मई में थोक भाव पर आधारित महंगाई दर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया लेकिन खुदरा महंगाई दर अप्रैल की तुलना में थोड़ी कम रही। अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी पर थी पिछले 8 साल में उच्चतम स्तर था। हालांकि पिछले महीने मई में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 7.04 फीसदी पर पहुंच गई। हालांकि अभी भी यह आरबीआई के टारगेट इंफ्लेशन रेंज यानी 2-6 फीसदी से अधिक स्तर पर बना हुआ है। मई महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े सरकार ने सोमवार (13 जून) को जारी किए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News