25 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई, जुलाई में 1.08 फीसदी रही

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 12:31 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में बीते महीने जूलाई में थोक महंगाई में नरमी बनी रही है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर जुलाई में घटकर 1.08 फीसदी दर्ज की गई है जो जून में 2.02 फीसदी पर थी। जुलाई में थोक महंगाई दर पिछले 25 महीने के निचले स्तरों पर रही है। थोक महंगाई दर में गिरावट की प्रमुख वजह खाने-पीने की चीजों, ईंधन और बिजली की दरें कम होना है।
PunjabKesari
खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर घटी
महीने दर महीने आधार पर जुलाई में खाने-पीने चीजों की थोक महंगाई दर 5.04 फीसदी से घटकर 4.54 फीसदी रही है।

  • महीने दर महीने आधार पर जुलाई में सब्जियों की थोक महंगाई 24.76 फीसदी से घटकर 10.67 फीसदी फीसदी पर रही है।
  • अंडा, मांस और मछली की थोक महंगाई पिछले महीने के 5.64 फीसदी से 3.16 फीसदी पर आ गई है।
  • महीने दर महीने आधार पर जुलाई में दालों की थोक महंगाई मई के 23.06 फीसदी से घटकर 20.08 फीसदी पर आ गई है।
  • प्याज की महंगाई दर भी जून के 16.63 फीसदी से घटकर 7.63 फीसदी रही है।
  • जून में आलू का थोक भाव -24.27 फीसदी के मुकाबले -23.63 फीसदी पर रहा है।

PunjabKesari
ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर में कमी
वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई मई के 6.72 फीसदी से घटकर 5.03 फीसदी पर पहुंच गई है। जुलाई में ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर में कमी आई है ये जून के -2.20 फीसदी से घटकर -3.64 फीसदी पर आ गई है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 0.94 फीसदी से घटकर 0.34 फीसदी रही है। वहीं नॉन- फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई 5.06 फीसदी से घटकर 4.29 फीसदी पर आ गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News