वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने महाजेन्को को 1.89 करोड़ टन कोयला आपूर्ति कीः सरकार

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की इकाई वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने महाजेन्को को इस वित्त वर्ष में अब तक 1.896 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है। कोयला मंत्रालय ने रविवार को अपने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए हुए ईंधन आपूर्ति समझौते के तहत डब्ल्यूसीएल की तरफ से महाजेन्को को कुल 2.314 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति किए जाने पर सहमति बनी थी। 

इस खरीद समझौते के तहत 29 जनवरी 2022 तक 1.868 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की जानी थी लेकिन इस तारीख तक आपूर्ति की मात्रा अनुबंधित करार से अधिक रही है। फ्लेक्सी प्लान के तहत महाजेन्को के पास यह अधिकार है कि वह प्राप्त कोयले को अपने किसी भी बिजली संयंत्र को भेज सकता है। फिलहाल डब्ल्यूसीएल इस समझौते के अनुरूप महाजेन्को के चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर स्टेशन को कोयले की आपूर्ति कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News