Voda-Idea को झटका, यूजर्स की संख्या घटकर हुई 33.63 करोड़

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन आइडिया के उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर में 3.63 करोड़ घटकर 33.63 करोड़ रह गई। एक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। अक्टूबर में निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.89 लाख बढ़ी थी। सूत्र ने कहा, ‘‘वोडाफोन आइडिया एचएलआर (होम लोकेशन रजिस्टर) उपभोक्ताओं की संख्या अक्टूबर में 37,26,76,689 थी। नवंबर में यह घटकर 33,63,57,324 पर आ गई। इस तरह एक महीने में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में 3,63,19,365 की कमी आई है।

कंपनी द्वारा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भेजी गई रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। हालांकि, वोडाफोन आइडिया ने इस सूचना पर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया है। सूत्र ने कहा कि कंपनी निष्क्रिय उपभोक्ताओं को हटाती रहती है। यह कमी इसी वजह से आई है।

सूत्र ने बताया कि कंपनी ने निष्क्रिय उपभोक्ताओं का रिकॉर्ड दर्ज करने की अवधि को 120 दिन से घटाकर 90 दिन कर दिया है। यदि यह समान अवधि ही रहती तो घटे हुए आंकड़े दिसंबर अंत तक के आते। वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने तीन दिसंबर से अपने कॉल और डेटा शुल्क में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News