वेदांता के चेयरमैन ने कहा, फॉक्सकॉन के साथ सेमीकंडक्टर संयंत्र दो साल में बनेगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्लीः वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि अगले दो वर्षों में कंपनी फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। भारत में सेमीकंडक्टर के विनिर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के लिए इस भारतीय समूह ने पहले ही इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन के साथ समझौता किया था। अग्रवाल ने फॉक्सकॉन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर को ‘बहुत बड़ा काम' करार दिया और कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग देश में ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देगा।

सरकार द्वारा देश में इलेक्ट्रॉनिक चिप और डिस्प्ले पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा के बाद वेदांता ने सेमीकंडक्टर विनिर्माण में निवेश करने की अपनी योजना का खुलासा किया था। लगभग 60,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक डिस्प्ले यूनिट स्थापित करने की अपनी पूर्व योजना को शुरू नहीं कर पाने के बाद वेदांता का सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश का यह दूसरा प्रयास किया है। अग्रवाल ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। 

दोनों कंपनियों के बीच पहले हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार, वेदांता के पास संयुक्त उद्यम में बहुलांश हिस्सेदारी होगी, जबकि फॉक्सकॉन अल्पांश शेयरधारक होगी। वेदांता के चेयरमैन इस संयुक्त उद्यम के प्रमुख होंगे। कंपनी ने पहले कहा था कि संयंत्र के स्थान को अंतिम रूप देने के लिए कुछ राज्य सरकारों के साथ बातचीत चल रही है। कंपनी ने कहा, ‘‘नीति की घोषणा के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में यह पहला संयुक्त उद्यम होगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News