वेदांता के CEO ने इस्तीफा दिया, सुनील दुग्गल होंगे अंतरिम सीईओ

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: वेदांता लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीनिवासन वेंकटकृष्णन ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि यह इस्तीफा पांच अप्रैल से प्रभावी होगा।

कंपनी ने कहा, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 27 मार्च 2020 को हुई बैठक में वेंकटकृष्णन द्वारा पूर्णकालिक निदेशक एवं सीईओ पद से व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने का संज्ञान लिया।’ कंपनी ने कहा कि उसकी अनुषंगी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ सुनील दुग्गल छह अप्रैल से वेदांता लिमिटेड के सीईओ की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।

कंपनी ने अनिल अग्रवाल को अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक एवं निदेशक मंडल के चेयरमैन पद पर नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की। इनकी नियुक्ति शनिवार से प्रभावी होगी। इनके अलावा नवीन अग्रवाल को निदेशक मंडल के वाइस चेयरमैन पद पर पुन: नियुक्त किया गया है।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News