वक्रांगी को भारत बिल भुगतान इकाई के लिये रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 05:53 PM (IST)

नयी दिल्ली: वक्रांगी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक ने बिलों से संबंधित भुगतान सेवाओं को चलाने के लिये भारत बिल भुगतान परिचालन इकाई (बीबीपीओयू) स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वक्रांगी लिमिटेड (वीएल) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम 2007 के तहत बीबीपीओयू को स्थापित करने व उसे संचालित करने के लिये सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हुई है।

कंपनी अपने साझेदार बैंकों, बीमा कंपनियों, सरकारी एजेंसियों, ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से बैंकिंग, बीमा, मनी ट्रांसफर सेवाएं, ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस और अन्य डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी ने कहा, ‘वक्रांगी अब सीधे बीबीपीएस (भारत बिल भुगतान प्रणाली) के दायरे में बिल से संबंधित भुगतान सेवाओं के भुगतान और एकत्रीकरण को संभाल सकती है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News