DLF को ‘मॉल आफ इंडिया'' के लिए USGBC का प्लैटिनम ग्रीन प्रमाणन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ के नोएडा के शॉपिंग मॉल को अमेरिका की हरित मानक संबंधी एजेंसी यूनाइटेड स्टेट्स ग्रीन काउंसिल (यूएसजीबीसी) से लीड प्लैटिनम प्रमाणन मिला है। कंपनी के बयान में यह कहा गया है। डीएलएफ के नोएडा स्थित मॉल को ‘मॉल आफ इंडिया' का नाम दिया गया है। यह पहले से परिचालन में है। इस 20 लाख वर्ग फुट की खुदरा परियोजना का विकास 1,800 करोड़ रुपए के निवेश से किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में दावा किया डीएलएफ का मॉल आफ इंडिया दुनिया का पहला मॉल है जिसे मौजूदा भवन परिचालन एवं रखरखाव श्रेणी में यूएसजीबीसी से ‘लीड प्लैटिनम' प्रमाणन मिला है। बयान में कहा गया है कि हरित प्रमाणन उन भवनों, घरों और सामुदायिक केंद्रों को दिया जाता है जिनका डिजाइन, निर्माण, रखरखाव और परिचालन पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News