अमरीका को कच्ची चीनी के निर्यात की समय सीमा बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने ‘शुल्क दर कोटा’ :टीआरक्यू: के तहत अमेरिका को कच्ची चीनी के निर्यात की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी है। टी.आर.क्यू. वह कोटा है जिसमें अपेक्षाकृत कम शुल्क दर पर अमेरिका में निर्यात माल भेजा जाता है। एक बार कोटा पूरा हो जाने पर अतिरिक्त निर्यात पर अधिक शुल्क लगाया जाता है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डी.जी.एफ.टी.) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘अमरीकी वित्तीय वर्ष 2017 (एक अक्तूबर 2016 से 30 सितम्बर 2017) के लिए आवंटित टी.आर.क्यू. कोटा के तहत अमेरिका को कच्ची चीनी के निर्यात की अंतिम तिथि को 31 अक्तूबर 2017 तक बढ़ा दिया गया है।’’ तरजीही कोटा व्यवस्था के तहत भारत, अमरीका को हर वर्ष 10,000 टन तक शुल्क मुक्त चीनी का निर्यात कर सकता है।  भारत दुनिया में चीनी का दूसरा बड़ा उत्पादक देश है और वह चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। चीनी निर्यात के लिए यूरोपीय संघ के साथ भी भारत की तरजीही कोटा व्यवस्था है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News