हुवावेई को 5जी नेटवर्क से अलग रखने के ब्रिटेन के फैसले का अमेरिका ने किया स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 03:15 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने ब्रिटेन के हुवावेई पर भविष्य में 5जी नेटवर्क में शामिल होने पर रोक लगाने की योजना का मंगलवार को स्वागत किया। ब्रिटेन ने 2027 तक देश के 5जी नेटवर्क को हुवावेई मुक्त बनाने की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि दुनिया के देशों को इस मुद्दे पर अमेरिका और चीन में से किसी एक को चुनना होगा। 

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, ‘‘इस फैसले के साथ ब्रिटेन भी उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की खातिर ऊंचे जोखिम और विश्वास की कमी वाली इकाइयों पर रोक लगाई है।'' 

अमेरिका ने कहा कि वह एक सुरक्षित और गतिशील 5जी नेटवर्क के लिये ब्रिटेन के साथ मिलकर काम करता रहेगा। यह समूचे अटलांटिक क्षेत्र की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। व्हाइट हाउस में रोज गार्डन प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई देशों को इस बारे में विश्वास में लिया है कि वह हुवावेई का इस्तेमाल नहीं करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News