अमरीकी शेयर बाजारों में तेजी, डाओ 37 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 09:14 AM (IST)

न्यूयॉर्कः आज आने वाले पूर्व एफ.बी.आई. डायरेक्टर जेम्स कॉमी के बयान से पहले कल के कारोबार में अमरीकी बाजार बढ़त पर बंद हुए लेकिन ब्रिटेन में चुनाव और ई.सी.बी. बैठक से पहले यूरोप में मामूली दबाव देखने को मिला है जबकि एशिया की मिलीजुली शुरुआत हुई है और ए.जी.एक्स. निफ्टी थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है।
PunjabKesari
अमरीकी बाजारों की बात करें तो आज सीनेट के सामने पूर्व एफ.बी.आई. डायरेक्टर की पेशी होने वाली है। बाजार को ब्रिटेन में चुनाव और ई.सी.बी. बैठक का इंतजार है। उधर सोना 7 महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है और ये 1307 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है वहीं लीबिया में उत्पादन बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल फिसल गया है। कच्चे तेल में करीब 5 की गिरावट आई है और ये 5 हफ्ते के निचले स्तर पर चला गया है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 37.46 अंक यानी 0.18 फीसदी बढ़कर 21173.69 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 3.81 अंक यानि 0.16 फीसदी बढ़कर 2433.14 पर और नैस्डेक 22.32 अंक यानी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 6297.38 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News