हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार तेजी के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 12:18 PM (IST)

न्यूयॉर्कः भारतीय शेयर बाजारों की तरह अमेरिकी स्टॉक मार्केट में भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। एक बार फिर मार्केट में बुल्स ने वापसी की और अमेरिकी इंडेक्स डाऊ जोन्स 2.68 प्रतिशत यानी 823.32 अंकों की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। आईटी इंडेक्स नैस्डेक में तो और मजबूती देखने को मिली और ये इंडेक्स 3.34 फीसदी यानी 3.75.43 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुआ।

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी बाजारों की इस तेजी का असर सोमवार को भारतीय बाजारों में भी देखने को मिलेगा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी भी बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। क्रूड ऑयल और इंफ्लेशन चिंता का विषय अभी भी बने हुए हैं।

भारतीय बाजारों में भी शुक्रवार को तेजी रही
सप्ताह के आखिरी कारोबारी भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली थी। शुक्रवार को घरेलू मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 462 अंकों की तेजी के साथ क्लोज हुआ था। वहीं निफ्टी भी लगभग एक फीसदी की तेजी के साथ 15,700 के करीब बंद होने में कामयाब रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News