अमेरिकी बाजार में कमजोरी, डाओ 142 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 08:59 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग की संभावना की खबर के कारण मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कमजोरी देखने को मिली। ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन से कहा था कि अमेरिका उसकी मदद इस शर्त पर करेगा कि वह उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो. बाइडेन के खिलाफ जाँच करे। इन आरोपों के चलते डेमोक्रेट्स ने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने की धमकी दी है। हालाँकि राष्ट्रपति ट्रम्प के मुताबिक उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो. बाइडेन के मामले में यूक्रेन पर कोई दबाव नहीं बनाया था।

मंगलवार को डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 142.22 अंक की गिरावट के साथ 26,807.77 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 118.83 अंक गिर कर 7,993.63 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 25.18 अंक या 0.84% की कमजोरी के साथ 2,966.60 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार कमजोर, SGX NIFTY पर भी दबाव
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 110.56 अंक यानी 0.50 फीसदी गिरकर 21,988.28 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 25.50 अंक यानि 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,606.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.67 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 170.70 अंक यानी 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,110.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,089.33 के स्तर पर, ताइवान का बाजार 77.77 अंक यानि 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,840.24 के स्तर पर, शांघाई कंपोजिट 11.70 अंक यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 2973.64 के स्तर पर दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News