अमरीकी बाजार अच्छी बढ़त, नैस्डैक 28.5 अंक मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमरीकी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। क्रूड और टेक शेयरों की मजबूती से नैस्डैक और एस.एंड.पी. 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। फेसबुक, अल्फाबेट और गूगल में तेजी से नैस्डैक को मदद मिली है, वहीं उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षण की चिंताएं भी कम हुई हैं जिसके चलते बाजारों में तेजी का माहौल बना।

अमरीका में मई में होम बिल्डर्स सेंटिमेंट 70 अंक पर पहुंच गया है, जो पॉजिटिव माना जा रहा है। आज बाजार की नजर हाउसिंग स्टार्ट्स और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े पर रहेगी। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 85.3 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 20,982 के स्तर पर बंद हुआ है, वहीं नैस्डैक 28.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 6,149.7 के स्तर पर बंद हुआ है इसके अलावा एस.एंड.पी 500 इंडेक्स 11.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 2,402.3 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News