अमरीकी बाजार सुस्त, नैस्डेक मामूली बढ़त के साथ बंद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्लीः कल अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। फेड अधिकारियों के बयान से इकोनॉमी के आउटलुक पर सवाल उठे हैं। कल के कारोबार में एप्पल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। अब फेड के अगले कदम पर बाजार की नजर बनी हुई है। उधर यूरोपीय बाजार में गिरावट देखने को मिली है जबकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है वहीं क्रूड में दबाव जारी है और ये 52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है जबकि कमजोर डॉलर से सोने की चमक बढ़ी है और ये 2 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर फिसलते हुए 100 के नीचे आ गया है।

 सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 8.76 अंक यानी 0.04 फीसदी घटकर 20905.86 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 4.78 अंक यानि 0.20 फीसदी गिरकर 2373.47 पर और नैस्डेक 0.53 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 5901.53 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News