भारत से नई उड़ानें शुरू करेगी यूनाइटेड एयरलाइंस, दिसंबर में दिल्ली से शिकागो के लिए भरेगी उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिकी विमान सेवा कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस बेंगलुरु और दिल्ली से अमेरिका के लिए नयी उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि वह इस साल दिसंबर में दिल्ली से शिकागो के लिए दैनिक उड़ान शुरू करेगी। इसके अलावा अगले साल वह बेंगलुरु से सैनफ्रांसिस्को की दैनिक उड़ान शुरू करेगी। यह बेंगलुरु से अमेरिका के लिए पहली नॉन-स्टॉप उड़ान होगी। दिसंबर में दिल्ली से शिकागों, बेंगलुरु से सैनफ्रांसिस्को की दैनिक उड़ान शुरू करेगी- यूनाइटेड एयरलाइंस

PunjabKesari
यूनाइटेड एयरलाइंस की दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉकर्/नेवॉकर् तथा दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को की सेवा पहले से है। नयी उड़ानों के शुरू होने पर वह भारत और अमेरिका के बीच सबसे अधिक नॉन-स्टॉप सेवा देने वाली अमेरिकी एयरलाइन बन जायेगी।

PunjabKesari
यूनाइटेड एयरलाइंस के अंतररष्ट्रीय विपणन प्रबंध निदेशक मार्शेल फुच ने कहा कि इन उड़ानों के शुरू होने से दोनों देशों के यात्रियों को अधिक विकल्प मिल सकेंगे। बेंगलुरु और सैनफ्रांसिस्को दुनिया के दो बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र हैं। दोनों शहरों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने से कारोबार के लिए यात्रा करने वालों को काफी आसानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News