सीतारमण का शिक्षा बजट: एजुकेशन सेक्टर को लेकर की कई बड़ी घोषणाएं

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 01:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्क:  इस बार का बजट शिक्षा क्षेत्र के लिए कई मायनाें में खास रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की। सीतारमण ने कहा कि नैशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है। 100 नए सैनिक स्कूल बनेंगे। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी। 

PunjabKesari

वित्त मंत्री ने बताया कि हायर एजुकेशन कमीशन बनेगा। इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा। इसके साथ ही लेह लद्दाख में सेंट्रल युनिवर्सिटी बनाने का भी ऐलान किया गया।सीतारमण के ऐलान के साथ 15 हजार स्कूलों को आदर्श स्कूल बनाया जाएगा और आदिवासी इलाकों में भी 750 एकलव्य स्कूल बनाने की योजना है। 

 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक स्कूल पर 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अनुसूचित जातियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप दिए गए। उन्होंने कहा कि इससे चार करोड़ स्टूडेंड को फायदा हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News