निसान के पूर्व प्रमुख घोसन को भागने में मदद करने वाले दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 09:29 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी अधिकारियों ने निसान मोटर कंपनी के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन को भागने में मदद करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पिता-पुत्र हैं। घोसन पर जापान में वित्तीय अनियमितता का मामला चल रहा था लेकिन वह वहां सें भाग गए थे। 

न्यायिक विभाग की प्रवक्ता निकोल नवास ने कहा कि माइकल टेलर (59) और पीटर टेलर (27) को अमेरिकी मार्शल सर्विस ने हार्वर्ड, मैसाच्यूसेट्स से गिरफ्तार किया। दोनों अमेरिकियों पर आरोप है कि उन्होंने दिसंबर में निसान के पूर्व प्रमुख को जापान से भागने में मदद की। उस समय घोसन जमानत पर थे। घोसन ने कहा कि उन्हें जापान में न्याय की उम्मीद नहीं थी, इसलिए वह वहां से भाग गए। घोसन ने कहा कि हिरासत में उनपर अनुचित शर्तें लगाई गईं। जमानत के तहत शर्त थी कि वह अपनी पत्नी से नहीं मिल सकते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News