कार्लोस घोसन के भागने में मदद के दो आरोपियों को नहीं मिली अमेरिकी जेल से रिहाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 10:26 AM (IST)

बोस्टनः निसान मोटर कंपनी के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन को भागने में मदद करने के आरोप में जापान में वांछित दो लोगों को अमेरिका की जेल से रिहा करने से फिर से इनकार कर दिया गया है। अमेरिका की एक जिला न्यायाधीश इंदिरा तलवानी ने अमेरिकी सेना के विशेष बल के पूर्व जवान माइकल टेलर (59) और उसके बेटे पीटर टेलर (27) को जमानत देने से शुक्रवार को एक बार फिर से मना कर दिया। वे दोनों जापान को प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे हैं। 

तलवानी ने कहा, एक मजिस्ट्रेट जज ने टिप्पणी की ये दोनों जमानत मिलने पर देश से भाग सकते हैं। टेलर के वकील ने इस बारे में ईमेल के माध्यम से पूछे जाने पर कहा कि दोनों की फरार होने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जेल में रहने से दोनों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम उत्पन्न हो सकते हैं। बाप-बेटे मई में गिरफ्तारी के बाद से मैसाचुसेट्स की जेल में बंद हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News