अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रंप का दावा, 2021 अमेरिका के इतिहास में सबसे बेहतरीन साल होगा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 12:54 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द कोरोना वायरस के प्रभाव से उबर जाएगी। ट्रंप ने दावा किया कि 2021 देश के इतिहास में अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बेहतरीन साल होगा।

राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को डेमोक्रेट पार्टी के प्रत्याशी जोए बाइडेन से कड़ी चुनौती मिल रही है। राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होना है। इस चुनाव में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयास, अर्थव्यवस्था की स्थिति और जातीय तनाव मुख्य मुद्दे हैं।

ट्रंप ने एरिजोना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगला साल देश के इतिहास में आर्थिक दृष्टि से सबसे बेहतरीन वर्ष रहेगा।' कोरोना वायरस से अमेरिका में 2,20,119 लोगों की जान गई है। अमेरिका में संकमण के मामले 82 लाख से अधिक हो चुके हैं। इस महामारी की वजह से अमेरिका मंदी की स्थिति में पहुंच चुका है और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News