टॉरेंट गैस की पांच साल में 10,000 करोड़ रुपए निवेश की योजना, 25 CNG स्टेशन शुरू किए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 05:19 PM (IST)

चेन्नईः टॉरेंट गैस की योजना अगले पांच साल में 10,000 करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय की है। इसमें से 5,000 करोड़ रुपए का निवेश कंपनी तमिलनाडु में करेगी। टॉरेंट गैस तीन अरब डॉलर के टॉरेंट समूह का हिस्सा है। इससे पहले दिन में कंपनी ने चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों में 25 सीएनजी स्टेशन शुरू किए। इनका उद्घाटन ऑनलाइन मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने किया। 

कंपनी ने तिरुवल्लूर जिले में एन्नोर के वल्लूर में सिटी गेट स्टेशन (या मदर स्टेशन) स्थापित किया है। इसके जरिए 33 लाख घरों को पाइप वाली गैस की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा सिटी गैस स्टेशन 25 सीएनजी स्टेशनों की जरूरत को भी पूरा करेगा। कंपनी के निदेशक जिनल मेहता ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टॉरेंट गैस की योजना अगले पांच साल में शहर गैस वितरण (सीजीडी) क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की है। इसमें से 1,900 करोड़ रुपए का निवेश पहले ही किया जा चुका है।'' 

मेहता ने कहा कि इस 10,000 करोड़ रुपए में से 5,000 करोड़ रुपए का निवेश तमिलनाडु में किया जाएगा। उन्होंने कहा, "टॉरेंट गैस सीजीडी ढांचे के निर्माण पर करीब 5,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसमें स्टील की पाइपलाइन बिछाने के अलावा घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करना तथा तमिलनाडु में सीएनजी स्टेशन स्थापित करना शामिल है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News