आज फिर लाल निशान पर खुला बाजार, 30000 के नीचे सेंसेक्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः मंगलवार को शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली थी। वहीं आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बाजार फिर से लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 397.05 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 29670.16 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.55 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 8715.65 के स्तर पर खुला। कल निवेशकों को 6.63 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एचसीएल टेक, गेल, सिप्ला, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, टीसीएस, एल एंड टी और इंफ्राटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बजाज फाइनेंस, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1258.07 अंक यानी 4.56 फीसदी की बढ़त के साथ 28849.02 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 380.25 अंक यानी 4.70 फीसदी की बढ़त के साथ 8464.05 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को सेंसेक्स 2476.26 अंक यानी 8.97 फीसदी की बढ़त के साथ 30,067.21 के स्तर पर बंद हुआ था। यह अंकों के आधार पर सेंसेक्स की एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी थी। वहीं निफ्टी 708.40 अंक यानी 8.76 फीसदी की बढ़त के साथ 8792.20 के स्तर पर बंद हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News