नए रिकॉर्ड उंचाईं पर पहुंचा भारतीय शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 59,000 के पार

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्ली- भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को एक नए रिकॉर्ड उंचाईं पर खुला। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 59,000 के आंकड़े को छुआ, वहीं, निफ्टी इंडेक्स 64.90 अंक यानी 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 17,589.20 के लेवल पर बिजनेस कर रहा है।

दरअसल, सरकार द्वारा राहत पैकेज के ऐलान के बाद ऑटो और टेलीकॉम शेयरों में काफी हलचल दिखाई दे रही है। 

सुबह  बीएसई सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 58,881.04 पर खुला
सुबह बीएसई सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 58,881.04 पर खुला और सुबह 9.17 बजे के आसपास ही यह 185 अंकों की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई  58,908.18 पर चला गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 20 अंक की तेजी के साथ 17,539.20 पर खुला वहीं  थोड़ी ही देर में निफ्टी नए ऑल टाइम लेवल 17,589.20 पर पहुंच गया।

VODAFONE 10,000-12,000 करोड़ रुपए तक कैपेक्स बढ़ा सकती है
UBS ने TELECOM पर राय देते हुए कहा है कि सरकार के ऐलान के बाद VODAFONE 10,000-12,000 करोड़ रुपए तक कैपेक्स बढ़ा सकती है क्योंकि मार्केट शेयर बनाए रखने के लिए कैपेक्स जरूरी है, वहीं सरकार के राहत पैकेज से VODAFONE के अस्तित्व का जोखिम हो सकता है वहीम इस पैकेज से BHARTI को 11000-11500 करोड़ रुपए की सालाना राहत मिलेगी।

 पैकेज और टैरिफ हाई से कंपनियों को राहत मिलेगी
CLSA ने TELECOM पर राय देते हुए कहा है कि पैकेज और टैरिफ हाई से कंपनियों को राहत मिलेगी। वहीं,  JP MORGAN ने TELECOM पर राय व्यक्त करते हुए कहा है कि टेलीकॉम रिफॉर्म सभी कंपनियों के लिए पॉजिटिव साबित होगा. हालांकि टेलीकॉम सेक्टर में BHARTI AIRTEL इनकी टॉप पिक है.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News