एक और बड़ी गिरावट के साथ आज हुई हफ्ते की क्लोजिंग, सेंसेक्स 675 अंक नीचे बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 674 अंक गिरकर 27,591 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 170 अंक गिरकर 8084 पर बंद हुआ है जबकि बैंक निफ्टी 959 अंक गिरकर 17,249 पर बंद हुआ है। मिडकैप 154 अंक गिरकर 11,317 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं फार्मा तेल-गैस, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। केमिकल शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।

भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में वर्ल्ड बैंक ने भारत को 1 बिलियन डॉलर (करीब 7600 करोड़) की आपात मदद को मंजूरी दी है। इस फंड के जरिए कोविड-19 के मरीजों की बेहतर स्क्रीनिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और डायग्नोस्टिक्स में मदद मिलेगी। साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की खरीदी और आइसोलेशन वार्ड बनाने में भी सुविधा होगी। इधर, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 542 हो गई। इनमें से 191 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 72 की जान चली गई। गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 460 मामले सामने आए।

कच्चे तेल में एक दिन की बड़ी उछाल
ब्रेंट कड्रू का जून अनुबंध गुरुवार को 21 फीसदी की तेजी के साथ 29.94 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो कि सबसे बड़ी एक दिनी तेजी हैं, जबकि बीते सत्र में ब्रेंट क्रूड का उपरी स्तर 36.29 डॉलर प्रति बैरल रहा। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मई अनुबंध बीते सत्र में 24.67 फीसदी की तेजी के साथ 25.32 डॉलर पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान 27.39 डॉलर तक उछला जो कि 20 मार्च के बाद का सबसे उंचा स्तर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News